मनासा । अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ,राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला बैठक मनासा में कृषि उपज मंडी मनभावन बालाजी मंदिर पर रखी गई जिसमें अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संभाग संगठन मंत्री राजेश जी तिवारी ,राष्ट्रीय बजरंग दल जिला महासचिव मंगल जी ग्वाला जिला सचिव तिलक राज जी शर्मा की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई संभाग संगठन मंत्री ने बैठक में अयोध्या कुच को लेकर जानकारी देते हुए बताया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए वादे हिंदुत्व पर एक भी पूरे नहीं हुए । माननीय प्रवीण भाई तोगड़िया के नेतृत्व में 21 अक्टूबर को अयोध्या कुच करने का एलान किया है साथ ही नीमच जिले से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता अयोध्या पहुंचने वाले हैं इसी दौरान जिले में कुछ घोषणा की गई राष्ट्रीय बजरंग दल जिला उपाध्यक्ष- शिव जी गोस्वामी, राष्ट्रीय छात्र परिषद जिला सचिव अंतिम राठौर, राष्ट्रीय बजरंग दल मनासा तहसील उपाध्यक्ष राधेश्याम जी रावत, मनासा तहसील सचिव रामदयाल गुर्जर नीमच, तहसील सचिव बंटी जी बैरागी, राष्ट्रीय छात्र परिषद नगर सह सचिव यश जी चौहान, राष्ट्रीय बजरंग दल वार्ड 2 के अध्यक्ष पीयूष जी राठौर, मनासा तहसील के गायरी गुड़ा गांव राष्ट्रीय बजरंग दल सचिव घीसा लाल गुर्जर आदि दायित्वों की घोषणा हुई ।बैठक में उपस्थित मनासा अंतरराष्ट्रीय परिषद के तहसील अध्यक्ष अर्जुन गुर्जर, उपाध्यक्ष धीरज नायक, महासचिव कमल बाडोलिया, सचिव मंगल दुर्गज, राष्ट्रीय बजरंग दल के तहसील अध्यक्ष सोनू सोनी, रितिक रावत, मनीष जोलान्या आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला सचिव तिलक राज शर्मा ने दी ।