पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन नेतृत्व में षड़यंत्रपूर्णक अफीम को वाहन में रखकर वाहन मालिक को फॅसाने वाले प्रकरण में अफीम प्रदाय करने वाले आरोपी राकेश भांभी को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
थाना बघाना के अपराध कमांक 234/20 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट षड़यंत्रपूर्णक अफीम को वाहन में रखकर वाहन मालिक को फॅसाने वाले प्रकरण में आरोपी लोकेश सौलंकी एवं श्याम भांभी को अफीम देने वाले आरोपी राकेश उर्फ गागु पिता कन्हैयालाल भांभी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सेमली मेवाड़ थाना नीमच सिटी को बघाना पुलिस द्वारा आज दिनांक 20.11.2020 को ग्राम सेमली मेवाड़ से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ पर उसके द्वारा अवैध अफीम के संबंध में उसके अंकल का पूर्व में अफीम पट्टा होने से 01 किलोग्राम अफीम चोरी करने एवं चोरी की गयी अफीम के बदले बोर्नविटा एवं अन्य पदार्थ मिलाकर अंकल की अफीम का वजन बराबर कर उक्त चोरी की गयी 01 किलोग्राम अफीम लोकेश सौलंकी एवं श्याम भांभी को देना बताया गया। प्रकरण में पूर्व में लोकश उर्फ रजनीकात पिता दुलीचंद सोलंकी निवासी वार्ड न. 04 चारभुजा मंदिर के पास नीमच एवं श्याम भांभी को गिरफ्तार किया जा चुका है।