नीमच अग्रवाल समाज नीमच के तत्वाधान में एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग एंड ट्रीटमेंट संस्था जोधपुर राजस्थान की टीम द्वारा विभिन्न रोगों से उपचार के लिए एक्युप्रेशर वाइब्रेशन सुजोक चिकित्सा शिविर का आयोजन *मात्र 100, रूपरे रजिस्ट्रेशन सुल्क* के साथ *अग्रवाल पंचायत भवन बारादरी में 4 जून से 10 जून तक* प्रतिदिन सुबह 7:30 से 11 .30तथा दोपहर 4:30 से 8:30 तक आयोजित किया जाएगा।अग्रवाल समाज नीमच के अध्यक्ष सुरेश चंद्र सिंहल एवं सचिव ताराचंद ऐरन ने बताया कि पुराना सर दर्द ,साइटिका ,आंख, नाक कान ,गला ,घुटना का दर्द ,मोटापा, शुगर, गैस ,कब्ज ,सर्वाइकल ,कमर दर्द जोड़ों का दर्द, डिप्रेशन ,लकवा, मस्सा बवासीर ,हाथ पांव में झुनझुनी होना ,लंबाई बढ़ाना आदि बीमारियों का थैरेपिस्ट वी आर चौधरी ,सत्यनारायण चौधरी,जुई चौधरी द्वारा प्रतिदिन प्रत्येक रोगी को 15 से 20 मिनट तक थेरेपी उपचार प्रदान कर सेवा प्रदान की जाएगी।
शिविर मैं उपचार पंजीयन रजिस्ट्रेशन के लिए गोविंद गोयल गणवेश,*9406659010* राधेश्याम मित्तल कमल अग्रसेन भवन *9407475645* कमल मंगल *9424544947* एवं अग्रवाल समाज नीमच के पदाधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं।