नीमच। अपोलो सी.बी.सी.सी. हॉस्पिटल के द्वारा कैंसर केम्प नीमच में 04 अगस्त को गुप्ता नर्सिंग होम में लगाया जा रहा है जिसमे अपोलो सी.बी.सी.सी. कैंसर केयर अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शिरीष एस अलुरकर (मेडिकल कैंसर) , डॉ नितिन सिंघल (सर्जन), डॉ अनाघा झोपे (ब्रेस्ट कैंसर सर्जन) मुख्य रूप से रहेंगे। जिसमे मुख्य प्रकार से पेट का कैंसर, यूरो कैंसर ( मूत्र रोग) बच्चेदानी को कैंसर, मुँह के कैंसर, स्तन कैंसर, लंग्ज कैंसर, एव अन्य सभी प्रकार के कैंसर रोगो का परामर्श दिनांक 04 अगस्त रविवार, समय प्रातः 09 से 12 बजे तक रहेगा। यह जानकारी म.प्र. प्रभारी बसंत जोशी के द्वारा दी गई है। मरीजों को अपनी पुरानी जाँच रिपोर्ट साथ लेकर आना अनिवार्य है।