कानून व्यवस्था को सुधारना पुलिस विभाग की पहली प्राथमिकता ।
नीमच । रतलाम रेंज के नव नियुक्त ड़ीआईजी गोरव राजपूत ने रतलाम में पदभार ग्रहण करने के तत्काल बाद नीमच जिला पुलिस मुख्यालय पर पहुँचे तथा पुलिस अधिकारियों से कानून व्यवस्था के संबंध मे चर्चा की इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम पर पत्रकारों से चर्चा कि तथा उन्होंने कहा कि पुलिस का पहला काम है कानून व्यवस्था को सुधारने का । आमजन के बीच तथा गांव गांव जाकर संवाद व समन्वय स्थापित करेंगे, उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों के लिए जीरो ट्रालरेसं निति अपनाई जाएगी ।एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि ड़ोड़ा चुरा तथा 22 किलो अफिम प्रकरण के संबंध में जाँच निष्पक्ष होगी दोषीयो को किसी भी किमत पर बक्षा नहीं जाएगा । दोनों प्रकरणों में पुलिस कि छवि खराब हुई है । तथ्यों के आधार पर कार्यवाही होगी , दोनों प्रकरणों में यदि भूमिका शंकास्पद पाई गई तो दोषीयो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होगी । उन्होंने पत्रकारों को बताया कि प्रत्येक थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में कम सै कम दो घंटे अपनै क्षेत्रों में आमजन के बीच जाकर सम्पर्क करेंगे । श्री राजपूत ने कहा कि पुलिस कि गलत कार्यप्रणाली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । सटोरियों तथा सूदखोरो पर कड़ी कार्यवाही होगी । अफिम प्रकरणों के संबंध में कहा कि मैरी स्वयं मानिटरिगं करूँगा , कार्यवाही में पारदर्शिता बनी रहेगी ,तथा कहा कि आपको कुछ हिं दिनो में पुलिस प्रशासन कि ओर से अच्छे परिणाम आएँगे । पहली बार नीमच आगमन पर नीमच जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्याम गुजर्र तथा सचिव भारत सोलंकी के नेतृत्व में सभी पत्रकारों ने स्वागत किया । पत्रकार वार्ता में जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सगर तथा अन्य पुलिस अधिकारि भी उपस्थिति थे ।