नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार लगातार उठाते रहे हैं यह मुद्दा
नीमच । राजस्थान का समीपवर्ती जिला होने के कारण नीमच में पिछले कुछ समय से बड़े पैमाने पर अवैध रेत परिवहन का कार्य चल रहा था । विधानसभा में भी लगातार नीमच विधायक द्वारा यह मुद्दा उठाया जाता रहा है । इसके अलावा विधायक कांग्रेस सरकार पर लगातार यह आरोप लगाते रहे कि कांग्रेस के शासन में जमकर अवैध रेत परिवहन हो रहा है । अपने हर आंदोलन एवं कार्यक्रम के दौरान भी नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा लगातार यह मामला उठाया जाता रहा एवं सत्ताधारी पार्टी से जुड़े कुछ लोगों पर अवैध रेत परिवहन करने के आरोप लगाए जाते रहे हैं । आज तड़के अचानक जिला खनिज अधिकारी भिड़े द्वारा जिला कलेक्टर नीमच के आदेश का पालन करते हुए बघाना थाना क्षेत्र एवं नयागांव थाना क्षेत्र में डंपर ट्रैक्टर ट्राली अवैध परिवहन करते हुए पकड़े, जिसकी प्रेस विज्ञप्ति सुबह तड़के ही खनिज अधिकारी द्वारा जारी कर दी गई । इसके पश्चात दिन में जीरन पुलिस द्वारा राजस्थान की सीमा से आते हुए लगभग 10 डमपरों को रोका एवं उन पर कार्यवाही खबर लिखने तक खनिज विभाग द्वारा की जा रही है ।