नीमच। भरतीय सेना में देश की सुरक्षा हेतु अन्य समाज के साथ-साथ यादवों का महत्वपूर्ण बलिदान और योगदान है। भारतीय सेना में जाति और क्षेत्र आधारित 19 रेजीमेंट बनी हुई है। इतनी बड़ी संख्या होने के बाद भी सेना में अहीर रेजीमेंट का गठन नहीं किया गया है। जिसकी वजह से समस्त भारत के लगभग 26 करोड़ यादव समाज के लोगों में बहुत आक्रोश व्याप्त है।
जानकारी देते हुए अहीर समाज समिति के जिलाध्यक्ष राजकुमार अहीर व युवा महासभा के जिलाध्यक्ष सुमीत अहीर ने बताया कि 17 दिसंबर के दिन समस्त भारत में से 10 लाख से ज्यादा पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को लिखे गये थे। 27 दिसंबर को रेजीमेंट की मांग को लेकर दिल्ली में धरना भी है। धरना प्रदर्शन के समर्थन में एवं अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर कल 27 दिसंबर को दोपहर 3 बजे समस्त भारत के सभी जिलों में यादव स्वाभिमान बाईक रैली निकलने वाली है,। जिसके अंतर्गत नीमच में भी 27 दिसंबर को विशाल रूप में यादव स्वाभिमान बाईक रैली निकलेगी। रैली राठौर परिसर के सामने जिला अहीर समाज अध्यक्ष राजकुमार अहीर के कार्यालय से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी जहां राष्ट्रपति के नाम उक्त मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा जायेगा। इस अवसर पर नीमच जिले भर से बड़ी संख्या में अहीर यादव समाज के लोग उपस्थित रहेंगे। अगर इसके बाद भी कोई निर्णय सरकार नहीं लेती है तो आने वाली 4 फरवरी को 26 करोड़ यादवों को दिल्ली की और कूच करने का ऐलान भी समाज के वरिष्ठजनों द्वारा किया गया है।