नीमच। । पिछले दिनों खाद्य एवं आरटीओ विभाग ने जय श्री गणेश ट्रेवल्स पर कार्रवाही करते हुए 80 बोरों में अलग-अलग मंडी जींस पकड़ी थी। उसके बाद जय श्री गणेश बस को आरटीओ ऑफिस खड़ाकर दिया तथा ट्रेवल्स संचालन के ख़िलाफ़ खाद्य अधिनियम के तहत कार्रवाही की 12 अक्टूबर को आरटीओ अधिकारी विक्रमसिंह राठौर ने बस का चालान बनाया तथा कहा कि भविष्य में नियमों के विपरीत बस में मंडी जिंसों का परिवहन किया जाता है तो परमिट निरस्त करने की कार्रवाही की जाएगी। ज्ञात हो कि विगत काफ़ी दिनों से जय श्री बस संचालक रवि छाबड़ा मंडी टेक्स, सेल टेक्स की चपत शासन को लगा रहा था तथा बस में जिंसों का परिवहन कर यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा था।