नीमच। नीमच आरटीओ, पुलिस एवं यातायात विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 20 जुलाई से 5 अगस्त तक विशेष अभियान चलाते हुए लोडिंग वाहनों में सवारियों को बिठाने, शराब पीकर वाहन चलाने, सीट बेल्ट ना लगाने एवं तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने जैसे कई मामलों में विभिन्न वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 123 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए। इस दौरान गृह विभाग के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी, परिवहन अधिकारी सुश्री बरखा गौड़ ने संयुक्त रूप से विशेष अभियान के अंतर्गत ट्रैफिक विभाग के साथ कार्यवाही की। परिवहन अधिकारी सुश्री बरखा गौड़ ने नीमच हेडलाइंस को चर्चा में बताया कि लगातार हो रही वाहनों की दुर्घटनाओं के मद्देनजर 15 दिन का यह विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही जिन वाहन चालकों की लापरवाही सामने आई तुरंत उन पर कठोर कार्यवाही करते हुए 123 लाइसेंस निरस्त किए गए। जिले भर में सुरक्षा व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए यह विशेष अभियान लगातार जारी रहेंगे इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी, परिवहन अधिकारी सुश्री बरखा गौड़, यातायात प्रभारी राठौर के मार्गदर्शन में गोपाल जादौन, सोलंकी, सहित अन्य आरक्षकों का विशेष सहयोग रहा।