नीमच। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा व सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल और नीमच सीटी थाना प्रभारी एन एस ठाकुर के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे स्थाई वारंटी धरपकड़ अभियान के तहत सद्दाम पिता इशाक मोहम्मद निवासी बघाना को आर्म्स स्टेट के फरार वारंटी को भगवानपुरा चौराहे से किया गिरफ्तार उक्त कार्रवाई एएसआई नंदसिह चंद्रावत प्रधान आरक्षक कैलाश कुमरे,आरक्षक देवीलाल डिगा आरक्षक देवीसिंह का विशेष योगदान रहा।