नीमच -मप्र में कमलनाथ सरकार द्वारा चलाये जा रहे भूमाफियाओ के खिलाफ अभियान के तहत आज नीमच में एक बड़ी कार्रवाही की गई जहा पर भाजपा समर्थित दो बड़े नेताओ की एक आवासीय जमीन पर बनाये गए कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को जिला प्रशासन ने तोड़ते हुवे उसे ध्वस्त कर डाला बताया जा रहा है ये जमीन हाऊसिंग बोर्ड की है जहा आवास बनाये जाने थे लेकिन यहाँ दुकाने निकल दी गई जिसे लेकर नगर पालिका ने नोटिस देने के बाद सभी ९ दुकाने आज ध्वस्त करदी गौरतलब है की नीमच में प्रशासन ऐसे ही भूमाफियाओ के खिलाफ अभियान चलते हुवे लगातार अवैध निर्माणों को तोड़ रहा है और ये कार्रवाही लगातार जारी है जिसे लेकर भूमाफियाओ में हड़कंप सा मचा हुवा है