नीमच । नीमच जिले में लगातार खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत संग्रहण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है । इसी सिलसिले में बुधवार देर रात खनिज विभाग एवं कैंट पुलिस द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित शिमला इंटरप्राइजेज पर छापामार कार्रवाई की गई जहां बड़ी मात्रा में अवैध रूप से रेत का संग्रह करना पाया गया । ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश में बालू रेत के परिवहन एवं संग्रहण पर रोक लगी है बावजूद इसके नीमच जिले में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से रेत का परिवहन एवं संग्रहण हो रहा है इसी सिलसिले में कल रात अचानक खनिज अधिकारी जीएस भिड़े द्वारा पुलिस प्रशासन को साथ ले इंडस्ट्रियल एरिया स्थित शिमला इंटरप्राइजेज पर छापामार कार्रवाई की गई । प्रशासन की कार्रवाई से मौके पर हड़कंप मच गया और वहां कार्यरत कर्मचारी दीवाल फांद कर भाग गए । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस द्वारा अवैध रेत के परिवहन एवं संग्रहण करने के मामले में मौके से एक ट्रक को भी जप्त किया गया है ।