नारायण सोमानी@जावद :: पुरे प्रदेश मे महेश जयंती यानिकी महेशोत्सव धुमधाम से मनाया गया इसी अंतर्गत मध्यप्रदेश पश्चिमांचल माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वाधान में इंदौर स्थित गुमास्ता नगर गाउंड पर आयोजित वॉलीबाल खेल महोत्सव में इंदौर सहीत 4 टीमो मे भाग लिया जिसमे नीमच जिला माहेश्वरी युवा संगठन की वॉलीबाल टीम ने भी भाग लिया एवं फाइनल मैच में इंदौर की टीम को दोनो राउंड मे 15-9 एवं 15-6 से हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया
विजेता टीम के सदस्य पुष्पम् विजय मुछाल (कप्तान) , पार्थ विजय मुछाल , सोमेश राजेन्द्र राठी , पुरु रमेश माहेश्वरी (विक्रम) , राघव राजेश चांडक , राघव रमेश भूतड़ा , जयेश मधुसूधन मुछाल पुरी टीम ने भाग लिया पुरी टीम के शानदार प्रदर्शन से प्रथम स्थान प्राप्त कर पुरे नीमच जिला माहेश्वरी युवा संगठन का नाम प्रदेश मे नाम रोशन करने पर नीमच, जावद, मनासा, जीरन ,रतनगढ, डिकेन, जाट, सिंगोली, उमर, सरवानिया महाराज, भाटखेडी, आंत्री, विक्रम नगर खोर, नयागाँव, बरखेडा कामलिया आदी क्षेत्रो मे रहने वाले माहेश्वरी समाज माहेश्वरी युवा संगठन मे हर्ष की लहर हे
माहेश्वरी युवा संगठन के सचिव नारायण सोमानी जावद ने कहाँ की पश्चिमांचल मे नीमच जिला का नाम रोशन करने पर जावद माहेश्वरी युवा संगठन आयोजित कार्यक्रम मे पुरी टीम का प्रशंसा पत्र देकर सम्मान करेंगी