मध्यप्रदेश के खुरई बायपास पर हुए एक्सीडेंट में एक आरक्षक सहित परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार चाचौड़ा एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ आरक्षक सुभाष सप्रे उनकी पत्नी गुड्डी, 3 बच्चियां निशा, बेबी व मुनमुन बीती रात् सागर में एक शादी समारोह में शामिल होकर आरोन वापिस लौट रहे थे।तभी रात्रि लगभग एक बजे खुरई बाईपास पर इनकी स्विफ्ट डिजायर कार MP-08/CA /8466 एक खड़ी जेसीबी MP-15/DA /0326 से टकरा गई जिससे घटनास्थल पर ही इन पांचों की मृत्यु हो गई। कार का चालक घायल है मृतक का परिवार आरोन थाने के शासकीय आवास में निवास करता है।मृतक आरक्षक 2 दिन की छुट्टी लेकर चाचौड़ा से इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था। घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है । एसपी सागर अमित सांघी ने दुर्घटना में उक्त पांचों की मौत की पुष्टि की है।