नीमच। अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत बुधवार रात काे रतनगढ़ पुलिस ने एक पिकअप से सवा क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया। ड्राइवर मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर दूधतलाई फंटा स्थित हनुमान मंदिर के सामने नाकाबंदी कर चैकिंग शुरू की। इसी दौरान पुलिस को देखकर 100 दूर पिकअप काे लावारिस छाेड़कर ड्राइवर फरार हाे गया। पुलिस ने पहुंचकर वाहन की तलाशी ली ताे उसमें डोडाचूरा भारा हुअा था। मादक पदार्थ व वाहन जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।