नीमच-एचडीएफसी बैंक 7 दिसंबर को अपने देशव्यापी रक्तदान शिविर का 12 वां संस्करण आयोजित कर रहा है । यह अभियान एचडीएफसी बैंक के परिवर्तन का सीएसआर अभियान है । परिवर्तन सामाजिक विकास के कार्यक्रमों के लिए एचडीएफसी बैंक का छात्र वाहक अभियान है । इंडिया इंक के सबसे बड़े एकदिवसीय रक्तदान अभियान में रक्तदान के लिए आगे आने के लिए इस साल ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित एवं प्रेरित किया जा रहा है । इसमें सहयोग देने और अपने नजदीकी शिविर का स्थान जानने के लिए एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट www.hdfc.com /stop mithai पर जाएं ।
7 दिसंबर के शिविर से पूर्व बैंक ने अपने अभियान # StopMithani #YourBloodMatters का प्रारंभ किया है जिसमें आम लोगों खासकर युवाओं की प्रेरणा प्रद कहानिया बताई जा रही है जो रक्तदान करके अपने समाज के रोल मॉडल बन गए हैं इससे भारत में खून की उपलब्धता में 1.9 मिलीयन यूनिट्स की वार्षिक कमी को पूरा करने में योगदान मिलेगा । नीमच में भी इस अभियान के अंतर्गत 7 दिसम्बर को एचडीएफसी बैंक परिसर विजय टाकीज कम्पाउंड नीमच पर 10:30 से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा । उक्त जानकारी एचडीएफसी बैंक आपरेशन मैनेजर अमित जेरिया ने प्रदान की ।