सिंगोली यहां रघुनाथ पुरा फंटे पर एम्बुलेंस चालक की लापरवाही के चलते बाईक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार देवीलाल पिता भुरालाल धाकड़ 60 वर्ष निवासी थडोद मौत हो गई जबकि देवीलाल की पत्नी घीसी बाई 55 वर्ष गंभीर रूप घायल हो गई जिसे डाक्टरों ने कोटा रेफर कर दिया।