नीमच। 40 आईपीएस अधिकारियों के ताबड़तोड़ हुए तबादले।जिसमें नीमच के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में राकेश सगर की पदस्थापना हुई। श्री सगर पूर्व में भी नीमच अति.पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाल चुके है। वही नीमच के तत्कालीन एसपी टीके विद्यार्थी मंदसौर में पदस्थ हुए तथा मंदसौर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह भोपाल 52वीं वाहिनी में हुए पदस्थ।