नीमच पुलिस ने दो बडी वारदातों का पर्दाफाश किया हैा जिसमें सोने के कडे उतवानें वाली ठग ईरानी गेंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैा
दरअसल 01.01.19 को रामपुरा स्थित ज्वेलर्स की दुकान से 05 नग सोने के टीका (हार) चोरी होने की घटना पर थाना रामपुरा पर अपराध क्रमांक 01/19 धारा 379 भादवि का पजीबंद्व कर विवेचना में लिया गया। साथ ही दिनांक 05.01.19 को कमल चौक नीमच के पास अज्ञात बदमाशो द्वारा बुजुर्ग महिला शकुंतला गर्ग से पुलिस अधिकारी बन चैकिंग का डर दिखाकर सोने के दो कड़े छलपूर्वक खुलवाकर बैग मे रखने का छलावा देकर हथिया लिये गये थे।
फरियादी बुजुर्ग महिला शकुंतला गर्ग की रिपोर्ट पर थाना केंट पर अपराध क्रंमाक 09/19 धारा 420,34 भादवि का कायम कर विवेचना लिया गया। पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विधार्थी द्वारा दोनो प्रकरणों को गंभीरता से लिया जाकर नगर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह सिकरवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र एवं सायबर सेल क सहायता से प्रकरण के संबंध में जानकारी एकत्र की गई। पुलिस टीम ने दिनांक 12.01.19 को मुखबिर सूचना पर से दो संदिग्धो को गिरफ्तार किया जाकर उनसे कड़ी पुछताछ करते आरोपियों द्वारा उक्त दोनो घटना कारित करने एवं उक्त प्रकरण में ईरानी गैंग के सदस्यों का नाम सामने आने पर ईरानी गैंग के 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गये आरोपियों द्वारा थाना रामपुरा क्षेत्रार्न्तगत दिनांक 01.01.19 को ज्वेलर्स के दुकान से 05 नग सोने के टीका (हार) चुराने संबंधी घटना को भी कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों से बुजुर्ग महिला श्रीमति शकुंतला गर्ग से ठगे गये सोने के 02 कडे़ एवं रामपुरा में ज्वैलर्स की दुकान से चुराये गये 05 सोने के टीका (हार) जप्त किये गये।
पुलिस अधीक्षक श्री तुषारकान्त विद्यार्थी के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन तथा प्रशिक्षु उपुअ श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ईरानी गेंग के 06 सदस्यों को गिरफ्तार कर दिनांक 05.01.19 को कमल चौक से बुजुर्ग महिला से ठगे गये सोने के 02 कड़े एवं रामपुरा ज्वैलर्स से चोरी किये गये 05 सोने के टीका (हार) बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
सराहानीय भूमिका :- उक्त कार्यवाही मे प्रशिक्षु उपुअ नागेन्द्र सिंह सिकरवार, उनि कमलेश गौड, सउनि शिशुपाल सिह, सउनि भीमसिंह, प्रआर कैलाश कुमरे, आर देवीलाल डीगा, थाना जावरा शहर से आरक्षक बालकृष्ण चन्देल एवं चौकी हुसैन टेकरी से आरक्षक रविन्द्र चौहान तथा सायबर सेल से उनि अनुराग सिंह भदौरिया, आरक्षक प्रशांत जयंत, आरक्षक प्रदीप शिन्दे एवं आरक्षक लखन प्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।