नीमच- एससी एसटी संशोधन अधिनियम में हुए बदलाव के चलते जो आक्रोश नीमच जिले के ग्रामीणों में व्याप्त है वह थमने का नाम नहीं ले रहा है । ग्रामीणों द्वारा गांव के बाहर राजनीतिक दलों के विरोध स्वरूप पोस्टर लगाए गए और नोटा पर मतदान करने का प्रण लिया है । ऐसे में एससी एसटी संशोधन एक्ट के विरोध स्वरूप सभी राजनीतिक दलों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है । ऐसा ही एक मामला आज चंगेरा गांव में सामने आया जब मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के दौरे को लेकर चंगेरा गांव में प्रचार हेतु कांग्रेस का प्रचार वाहन गया तो ग्रामीणों ने नाराजगी दिखाते हुए प्रचार वाहन को गांव के बाहर से ही वापस रवाना कर दिया और यह नारे लगाए कि यह गांव सामान्य वर्ग का है कृपया वोट मांग शर्मिंदा ना हो । एससी एसटी एक्ट संशोधन विधेयक पारित होने के बाद से ही सत्ताधारी पार्टी एवं साथ-साथ विपक्ष पर भी सवर्ण समाज काफी नाराज है ओर यह विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है । पूरे प्रदेश सहित देश मे सभी राजनैतिक दलों के प्रति बड़ी नाराजगी है । सवर्ण समाज की इस नाराजगी से सत्ताधारी दल की नींव हिलती नजर आ रही है तो वहीं दूसरी और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल इस मुद्दे को भुनाने के प्रयास में लगे है ।