सरवानियां महाराजं की गुरूवार शाम करीब 4 बजे की बताई गई है, गांव के पाटीदार मोहल्ले में रहने वाली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय कक्षा 12 वीं की छात्रा रिया पिता राजेश पाटीदार ने अज्ञात कारणों के चलते दुप्ट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, घटना उस समय की है जब रिया घर में अकेली थी, जिसके बाद शाम करीब 4 बजे छोटी बहन हर्षिता घर आई उसने बडी बहन रिया को आवाज लगाई, रिया की कोई आवाज नहीं आने पर उसने घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरें में जाकर देखा तो रिया दुप्ट्टे से बने फंदे पर झूल रही थी, जिसके बाद छोटी बहन रिया ने आस-पास वालों को घटना की जानकारी दी
जानकारी पर रिया के माता-पिता और अन्य परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पर सरवानिया चौकी से एएसआई दीवानसिंह मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतारा, पुलिस ने मौके से पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा, शाम करीब 6 बजे शव का पीएम कर शव परिजनों को सौंपा गया
जिस समय यह घटना हुई उस समय रिया के पिता राजेश नौकरी पर गए हुए थे और मांता खेत पर गई हुई थी, परिजनों ने बताया छोटी बहन हर्षिता स्कूल में अध्ययनरत है तो वह स्कूल गई हुई थी, घटना के समय घर पर कोई नहीं था
रिया के पडोसियों और परिजनों ने बताया रिया बोहोत ही हसमुंक और मिलनसार बालिका थी, वह ऐसा कदम कभी नहीं उठा सकती थी, परिवार भी पूरी तरह घर से सक्षम था, उसे किसी भी तरह की कोई कमी नहीं थी उधर पुलिस जांच में जुट गई कि बालिका ने आत्महत्या क्यों की।