नीमच। छिंदवाड़ा सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी की सभा बुधवार 12 सितंबर को दशहरा मैदान मे होना है, सभा को सफल बनाने के लिए जिला कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जावद विधानसभा के लोकप्रिय कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर विगत 10 दिनो से गांवो का दौरा कर प्रत्येक ग्रामीणो को निमंत्रण दे रहे है। श्री अहीर गांव गांव में चैपाल लगा कर कांग्रेस के घोषणा-पत्र के बारे में जनता को बता रहे है। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी ने घोषणा-पत्र में किसानो, व्यापारीयो, गरीबो एवं युवाओं के हितो की मांगो का उल्लेख किया है। श्री राजकुमार अहीर ने आगे बताया की मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले किसानो का कर्जा माफ होगा, बिजली का बिल हाफ होगा, प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला का निर्माण और युवाओं के लिए रोजगार होगा। साथ ही बड़ती हुई मंहगाई पर भी अंकुछ लगाया जायेगा। जावद विधानसभा के किसानो की समस्त मांगे कांग्रेस के घोषणा-पत्र में लिखी जा चुकी है। अब हम सबको जावद विधानसभा से भाजपा को उखाड़ फेकना है और यह तभी होगा जब हम कांग्रेस के द्वारा किए हुए कार्याे को जनता के सामने लाएंगे। और इस 14 वर्षो से जावद विधानसभा में हो रहे अन्याय और भ्रष्टाचार को भी हमें जनता के सामने लाना होगा।
राजकुमार अहीर ने समस्त जिले एवं क्षेत्र की जनता से आग्रह किया है कि आगामी दिनांक 12 सितम्बर 2018 को माननीय कमलनाथ जी की किसान जनआक्रोश आमसभा को सफल बनावे। रविवार को अखिल भारतीय कमेटी के सचिव एवं मध्यप्रदेश सहप्रभारी संजय कपुर व क्षेत्र की पुर्व सांसद मिनाक्षी नटराजन ने आमसभा की तैयारी को लेकर एक साधारण बैठक ली साथ ही सभा स्थल का मौका मुआयना भी किया गया।