भोपाल अपनी ही सरकार से नाराज मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक पांची लाल मेडा ने इस्तीफा दे दिया इससे कमलनाथ सरकार में हड़कंप मच गया डैमेज कंट्रोल की कोशिश शुरू हो गई है भोपाल में मौसम का सियासी पारा चढ़ने लगा है पांचीलाल मेडा धरमपुरी से विधायक है पुलिस ने 4 घंटे तक थाने में बैठा कर रखा था विधायक मेडा ने भोपाल पहुंच कर अपनी नाराजगी व्यक्त की अपना इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे की खबर से कमलनाथ सरकार में हड़कंप मच गया और मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और प्रदुमन सिंह तोमर विधायक विश्राम गृह पहुंच कर विधायक पांचीलाल मेडा को मनाने की कोशिश की और उन्हें कमलनाथ से मिलवाने सी एम हाऊस ले गया।