कराड़िया महाराज – शासन के निर्देशानुसार सभी ग्रामों में मतदाता जागरूकता की दृष्टि से दीवार लेखन व रैलियां निकाली जा रही है और सभी मतदान करें इसकी जागरूकता के लिये अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है इसी तारतम्य में विद्या भारती के निर्देशन में ग्राम भारती शिक्षा समिति मालवा द्वारा मार्गदर्शित नीमच जिला ग्राम विकास शिक्षण समिति द्वारा संचालित ज्ञान, चरित्र, संस्कार की त्रिवेणी सरस्वती शिशु मंदिर कराड़िया महाराज में मतदाता जागरूकता की दृष्टि से रांगोली स्पर्धा का आयोजन किया गया। रांगोली स्पर्धा में प्रभारी प्रधानाचार्य दिलीप पाटीदार के निर्देशन में विद्यालय की दीदीयां सुश्री अंगुरबाला सांवरिया, सुश्री नीरू साँवरिया के मार्गदर्शन में भैया, बहिनों ने आकर्षक रांगोली बनाई। रांगोली स्पर्धा में सरस्वती पाटीदार, दिया आर्य, शीतल साँवरिया, सुहानी पोरवाल, राखी सांवरिया, दिव्यांशी पाटीदार, युवराजसिंह राणावत, मनोज प्रजापत, ललित आर्य, घनश्याम राठौर, आयुष पाटीदार, कृष्णा आर्य आदि भैया, बहिनों ने सहभागिता की।