नीमच । नीमच विकास नगर निवासी कांतिलाल कच्छारा का महावीर नगर स्थित कुएं में शव मिला जिसपर रस्सी बंधी हुई थी कुए के पास से उनका मोबाइल जूते और वाहन मिला और उनके पास से सुसाइड नोट मिला जिसमें किसी से पैसे लेने की जिक्र भी है ऐसी सूचना मिली है । मृतक के सुसाइड नोट में रतलाम इंदौर निवासी अजय चौरड़ियाया का नाम है । उक्त सुसाइड नोट में मृतक ने अजय चौरड़िया पर लेनदेन के चलते गंभीर आरोप लगाए हैं सुसाइड नोट मिलने से पुलिस को भी मामले की एक कड़ी मिल चुकी है जिस पर पुलिस भी गहनता से जांच कर रही है । जल्द ही पुलिस द्वारा पूरे मामले का खुलासा किया जा सकता है ।