(शुभम शर्मा) नीमच रात 10:00 बजे चौकन्ना बालाजी सी स्टेशन रोड के बीच तेज गति से आ रही कार ने एक ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी ऑटो में सवार चालक सहित तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया बाद में उदयपुर रेफर कर दिया गया कार ऑटो में टक्कर इतनी जबरदस्त थी करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद घायलों को ऑटो से निकाला गया इसी दौरान कार चालक ने मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया यहां मिली जानकारी के अनुसार धानुका फैक्ट्री में ड्राइवर का काम करने वाले बघना के बालाजी मंदिर के पास रहने वाले राजेश पिता राधेश्याम दमामी उम्र लगभग 30 साल राजेश पिता राम सिंह ठाकुर उम्र उम्र उम्र 40 साल धानुका फैक्ट्री जमुनियां कला ट्रक खड़ी कर नीमच सिटी के रहने वाले आटो रिक्शा चालक दिपेश पिता अशोक ऐरन के आटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे कि मारूति सुजुकी कार क्रमांक आर जे 03 सी ए 9030 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे आटो रिक्शा सवार राकेश दमामी, राजेश ठाकुर गंभीर रूप घायल हो गए।
उधर का लोगों ने जब कार के अंदर देखा तो शराब की बोतल पाई गई इससे एसा लगता है कार में ड्राइवर के साथ अन्य और भी लोग थे।