नीमच। हर्कियाखाल के किसान रमेशचंद्र पोरवाल गुरुवार को मंडी में आए थे। इसके बाद शाम करीब 7.30 से रात करीब 8 बजे के बीच उन्होंने शहर की स्कीम नंबर 34 स्थित नीमच मकान से हर्कियाखाल जाने का रुख किया। इसी दौरान घर के सामने ही बाइक सवार बदमाश उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले। बेग में लगभग ढाई लाख रुपए थे। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप का माहौल निर्मित हो गया। लूट की सूचना पर केंट टीआई व टीम मौके पर पहुंची। टीआई के अनुसार रमेशचंद्र पोरवाल की शिकायत सुन रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज भी निकालने के प्रयास कर रहे हैं। जांच के बाद उम्मीद है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला ने लूट की घटना की पुष्टि की है। उन्होंने शहर और आसपास के क्षेत्रों में घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश करने की बात कही है।