मनासा। ग्राम कुंडला में दूषित पानी पीने से करीब 100 लोग बीमार हो गए। उल्टी-दस्त के शिकार करीब 77 लोग अस्पताल पहुंचे। इनमें से करीब 13 को गंभीर हालत में मनासा रेफर किया है। ग्रामीणों ने बताया कि नलों के वॉल्व के लिए बनाए गए गड्ढों में गंदा पानी जमा है, जो नलों के माध्यम से घरों तक पहुंचा। ग्राम पंचायत को इस संबंध में कई बार सूचित किया गया, लेकिन जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। कुंडला की आबादी करीब 2300 से अधिक है। पंचायत द्वारा दूषित पेयजल सप्लाई किए जाने से बुधवार को करीब 77 से अधिक ग्रामीण बीमार होकर अस्पताल पहुंचे। इन सभी में उल्टी-दस्त की शिकायत पाई गई है।