नीमच आज यहां जावद तहसील के गांव जगे पुर मीणा मैं 24 साल युवती की लाश मिली जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई यहां मिली जानकारी के अनुसार सरवानिया महाराज चौकी प्रभारी निलेश सोलंकी को सूचना मिली की ज गे पूर मीणा गांव के पास कुए में किसी महिला की लाश पड़ी है जिस पर चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लाश को कुएं से बाहर निकाला जब लाश की पहचान की तो मालूम पड़ा की लाश पूजा पिता देवीलाल मेघवाल उम्र 24 वर्ष निवासी जगे पुर मीणा की है बताया जा रहा है पूजा मेघवाल रात से ही अपने घर से गायब थी जिसकी परिजनों ने काफी तलाश की थी उड़ान पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जहाज में ले लिया है