जावी – ग्राम पंचायत जावी अंतर्गत आने वाले ग्राम खात्याखेड़ी में चमत्कारिक श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर खात्याखेड़ी में मन्दिर विकास समिति सदस्यों द्वारा दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में खेड़ापति बालाजी मंदिर पर पूजन व हवन किया। सर्वप्रथम पँ. जगदीशचंद्र पुरोहित ने सभी देवी देवताओं व खेड़ापति बालाजी महाराज का आह्वान कर मंत्रोच्चार कर विधिविधान से पूजन अर्चन किया। ततपश्चात हवन हुआ और महाआरती की गई फिर प्रसादी का वितरण किया गया। दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव के प्रथम दिवस कार्यक्रम में विशेष रूप से वरिष्ठ समाजसेवी ठाकुर अर्जुनसिंह सोलंकी, भारतसिंह सौलंकी, ईश्वरसिंह सोलंकी, हिरेन्द्रसिंह सौलंकी, दिलीप पाटीदार जावी, विजेन्द्रसिंह सौलंकी, श्रीपालसिंह सौलंकी, जितेन्द्रसिंह सौलंकी, पुष्पेन्द्रसिंह सौलंकी, सौम्य पाटीदार सहित अनेक भक्तजन, माताएं, बहिनें उपस्थित थी।