स्टेण्डिंग कमेटी की कलेक्टर एवं एस.पी. ने ली बैठक
नीमच 7 मई, नीमच जिले में लोकसभा_निर्वाचन_2019 के तहत आगामी 19 मई को मतदान होना है। तापमान बढ़ोत्तरी को देखते हुए मतदाताओं को समझाईश दी जा रही है, कि वे मतदान के लिए मतदान दिवस पर सुबह जल्दी मतदान प्रांरभ होते ही मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करे। इसके साथ ही मतदान केंद्र पर छाया, पानी, वेटिंग रूम, आदि सुविधाएं भी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराई जा रही है। प्रयास है, कि शतप्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे। यह बात कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के संदर्भ में आयोजित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की जिला स्तरीय स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक में कही।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर, अपर कलेक्टर श्री विनय कुमार धोका, जिला पंचायत सीईओ श्री कमलेश भार्गव, एसडीएम नीमच श्री एस.एल.शाक्य व अन्य अधिकारी एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री मीना ने लोकसभा निर्वाचन 2019 की अब तक की तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन के मद्देनजर फ्लेग मार्च पुलिस बल द्वारा निकाला जा रहा है। बॉर्डर के पास वाले क्षेत्रों में फ्लेग मार्च निकाला गया है। एफ.एस.टी., एस.एस.टी. टीम द्वारा अभी तक 2 करोड़ से अधिक नगदी जप्ती की गई है। मादक पदार्थ शराब, तस्करी प्रकरण पुलिस द्वारा बनाए गए है। 1250 से अधिक गैर जमानती वारेंट तामिल गए है। 20 अंतर्राज्यीय बॉर्डर चैकपोस्ट बनाए गए है। जहां चैंकिग की जा रही है वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। एस.पी. श्री सगर ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निर्भिक मतदान कराने हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।