शामगढ @बीती रात करीब 10.45 बजे ग्राम कोटड़ी में मगरमच्छ घुस आया। सूचना पर वन विभाग की टीम गांव में पहुंची। जहां ग्रामवासियों की मदद से मगरमच्छ को पकड़कर डूब क्षेत्र में चंबल किनारे छोड़ा गया। वनकर्मियों के अनुसार मगरमच्छ करीब 13 फिट और 5 क्विंटल वजन का था।
इस रेस्क्यू में वन विभाग के योगेश्वर मेहर, मुकेश मालवीय, सुनील कुमार, हंसराज परमार, किशोर पूरी गोस्वामी सहित कई ग्रामीणो का सहयोग रहा।