मल्हारगढ/ बुढा-प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायगढ़ थाना क्षेत्र के बूढा चौकी के अंतर्गत बीती रात गांव खड़पलिया से दशरथ पाटीदार अध्यापक के खेत से खड़ी फसल लहसुन चोरी कर लहसुन की फसल मन्दसौर मण्डी ले पहुंचे जहा ग्रामीणों ने पहचान लिया ओर पकड़ लिया ओर बूढा चौकी पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने दोनों चोरो को पकड़कर चोरी की गई फसल जप्त कर ली पुलिस ने सुंदरलाल पिता बापूलाल गुज्जर 32 साल निवासी भिलखेड़ी ओर
पप्पू पिता राधेश्याम नायक 25 वर्ष निवासी टकरावद को हिरासत में लिया है आगे की कार्यवाही जारी।