नीमच। जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम चीताखेडा के इंद्रा नगर में ट्रेक्टर चालक ने बाइक सवार को रौंद किया। इसमें मौके पर ही जमाई और उसकी सास की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची,आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग को लेकर अड गए। इस बीच पुलिस के साथ मारपीट की घटना भी हो गई। कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे और नियमानुसार मुआवजे की बात कही तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
नारायणगढ़ निवासी कमली बाई-55,पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने अपनी बेटी के ससुराल चिताखेड़ा आई थी।दोपहर में अपने दामाद गोपाल माली-40 के साथ वह घर की ओर लौट रहे थे।इसी दौरान चिताखेड़ा बस स्टैंड के पास तेज गति से आ रहे ट्रेक्टर अनियंत्रित हो गया और ट्रॉली सहित पलट गया जिसके नीचे सास और दामाद दोनो ही कुचल गए और घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।सूचना पर जीरन थाने से पुलिस दल घटना स्थल पर पहुँचा और शवों को ट्राली के नीचे से निकला।
इस बीच ट्रेक्टर का चालक मौके से फरार हो गया है।घटना को लेकर चिताखेड़ा के नागरिकों में भारी रोष है।पुलिस आगामी कार्यवाही कर रही है।