चीताखेडा@ राहत सामाजिक संस्था ने चीताखेड़ा समीपस्थ गांव भीलों का खेड़ा में गुरूवार को 114 ग़रीब असहाय बच्चो को गर्म कपड़े बाटे तो बच्चो के चहरे फूल से खिल उठे ।इस दौरान मैनेजर हिमांशु टेलर (चीताखेड़ा) ने कहा कि हमने जन सहयोग से राशि एकत्रित कर इन बच्चो को ठंडे से बचाने का एक छोटा सा प्रयास किया है इस तरह का प्रयास सभी सक्षम लोग अपने स्तर पर करे तो हम यही तस्वीर बदल सकती । ग़रीब व असहाय लोगो को मदत होगी। सभी सहयोग कर्ताओ को दिल से धन्यवाद दिया। वही नीमच जन अभियान परिषद जिला समन्वयक विष्णु प्रसाद नागर ने कहा कि आज इन बच्चो की शामें कुछ और होगी। युवा टीम ने जो कार्य किया है प्रशंसनीय है । युवा टीम बहुत अच्छा नेक कार्य कर रही है ।इस कार्य मे मुख्य सहयोगकर्ता हिमांशु टेलर(चीताखेड़ा) राहुल गोस्वामी, शैलेन्द्र नामदेव, महेश सेन,माधुरी चौरसिया, हेमन्त शर्मा, भेरूलाल मीणा, दिनेश गृर्जर, राहुल खोड़, रंजना गेहलोत, कमलेश पिछोलिया,लोकेश जनवा, प्रवीण पण्डित, श्रवण गोड़, मोहसिन मंसूरी, राहुल गोस्वामी, का सहयोग महत्वपूर्ण रहा वही इस दौरान अंकित माहेश्वरी, RK बादशाह,मनोहर रावत, ओमप्रकाश रावत,सुशांतसिंह राजपूत, विकास प्रजापत, लाखनसिंह,रामेश्वर नागदा, (सामाजिक कार्यकर्ता) गोविंद रावत, शैलेंद्र जांगिड़, राहुल आर्य, पवन जावेरिया, लोकेश आर्य, गोविंद रेगर, यशवंत राठौर, मोहित जैन, सुमित पडियार, सुरेश रावत, दीपक सुथार, रोहित प्रजापत, कमलेश जावेरिया, भगतराम जावेरिया, दीपक दायमा , राकेश माली,रवि बागड़ी, संतोश प्रजापत, राहुल रेगर, कैलाश रावत, सुरेश रावत, रमेश बसेर, पवन जावेरिया,आदि मौजूद थे ।