नीमच। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा व सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल और नीमच कैंट थाना प्रभारी अजय सारवन व के एस सिसोदिया के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे स्थाई वारंटी धरपकड़ अभियान के तहत अब्दुल रजाक पिता अल्लाउदीन उम्र 34 वर्ष निवासी रावणरून्डी थाना नीमच सीटी को धारा 138 मे स्थाई फरार वारंटी को रावणरून्डी घर से गिरफ्तार किया । उक्त कार्रवाई एस आई कैलाश सौलकी, नीरज प्रधान प्रधान आरक्षक कैलाश कुमरे,आरक्षक पियाक शर्मा, विनोद पंवार का विशेष योगदान रहा।