नीमच यहां इन दिनों चैन स्नैचिंग की वारदातों में वृद्धि होती जा रही है जिसको देखते हुए नीमच पुलिस भी जो की सक्रिय हो गई है 78 साल की वृद्ध महिला के गले से मंदिर जाते समय 3 तोला सोने की चैन जिसे अक्षय नरवाले ने अपने साथी के साथ मिलकर उड़ा दी थी उसे नीमच पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से नीमच से बाहर जाते समय नीमच रेलवे स्टेशन पर धर दबोचा जानकारों की मानें तो आरोपी अक्षय ने वारदात को स्वीकारा है और वारदात का कारण अपनी बेरोजगारी बताया है अभी तक अक्षय का एक साथी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिस महिला की सोने की 3 तोले की चैन आरोपियों ने उड़ाई थी वह बगीचा नंबर 10 निवासी शकुंतला पति भगवान दास व्यास उम्र लगभग 78 वर्ष है उधर पुलिस ने अक्षय के दूसरे साथी जिसका नाम कल्ला है जिसे पुलिस टीम तलाश में जुट गई है इसी तरह जावद में भी स्कूटी सवार युवती के गले से मंगलसूत्र उड़ाने का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार सविता पति विजय धाकड़ निवासी बरखेड़ा कामलिया अपनी स्कूटी से नीमच परीक्षा देने जा रही थी की मोर का रोड जावद स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप पल्सर गाड़ी पर सवार होकर आए दो युवक ने यूपी के गले से मंगलसूत्र खींच लिया और फरार हो गए जावद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 392 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।