रामपुरा।-चौखड़ा के जंगल में एक वृद्धा का शव मिला है। वह करीब 8 से 10 दिन पूर्व घर से मजदूरी के लिए निकली थी, लेकि न दोबारा घर नहीं पहुंची। अधिक दिन बीतने के कारण शव सड़ चुका था। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कि या है। मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पीएम रिपोर्ट में हो सके गी।
रामपुरा टीआई आरसी डांगी ने बताया कि मृतका की पहचान बिलवास की कचरीबाई पति देवीलाल भील (65) है। कचरी बाई का शव सोमवार देर शाम बिलवास और कंजार्डा के बीच ग्राम चौखड़ा के जंगल में मिला था। बेटे अमरसिंह ने मां के शव की पहचान की। टीआई डांगी के अनुसार अब तक की जांच सामने आया कि कचरीबाई के पति की मौत हो चुकी है। वह बेटे अमरसिंह के साथ रहती थी और अक्सर मजदूरी के लिए कंजार्डा जाती थी। करीब 8 से 10 दिन पूर्व भी वह कंजार्डा की ओर मजदूरी के लिए जाने का कहकर घर से निकली थी, लेकि न नहीं लौटी। बेटे और अन्य परिजनों ने भी उसे तलाशने की कोशिश नहीं की। सोमवार को देर शाम उसका शव बिलवास से करीब 9 कि मी दूर चौखड़ा के जंगल में मिला। शव भी करीब 8 से 10 दिन पुराना होने का अनुमान है। पीएम के बाद रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल मौत के कारणों की जांच की जा रही है।