नीमच-भाजपा नेता पूरण अहीर के नेतृत्व में जावद जनपद के यहां माननीय मुख्यमंत्री जी का ऐतिहासिक स्वागत किया गया । भाजपा नेता पूरण अहीर के समर्थक जावद जनपद के यहां एकत्रित हुए जिसमें विशेष आकर्षण महिलाएं भगवा साफा बांधकर माननीय मुख्यमंत्री जी के स्वागत में बड़ी संख्या में उपस्थित रही । जावद जनपद अध्यक्ष सुगना पूरण अहीर ने माननीय मुख्यमंत्री जी को राखी बांधी एवं सभी महिलाओं की तरफ से बड़ी राखी भेंट की जिसे माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस राखी को सीएम हाउस में लगाया जाएगा । भाजपा नेता पूरण अहीर के नेतृत्व में जो जन सैलाब माननीय मुख्यमंत्री जी की जन आशीर्वाद यात्रा मैं स्वागत के लिए उमड़ा उससे प्रसन्न होकर माननीय मुख्यमंत्री जी की रथ सभा का स्थान ना होते हुए भी जावद जनपद के यहां 15 से 20 मिनट का समय उन्होंने दिया और लोगों को संबोधित किया और भरोसा दिलाया इन भगवा साफो का और राखी का मान रखूंगा जिससे वहां उपस्थित जनता भाव विभोर हो गई और भाजपा जिंदाबाद और शिवराज जी जिंदाबाद के नारों से जावद जनपद गूंज उठा अंत में भाजपा नेता पूरण अहीर ने माननीय मुख्यमंत्री जी को किसानी हल भेंट किया जिसे लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी बड़े ही प्रसन्न हुए ।