राधेश्याम पिता लाला जी कीर निवासी रावतपुरा दिनांक 28 12 2018 को शाम को करीबन 9:00 बजे राधेश्याम अपने खेत पर रखवाली करने के लिए जा रहा था जिसके ऊपर जंगली सूअर ने अचानक हमला किया राधेश्याम के पीछे खेत की रखवाली के लिए मुकेश कीर वह जगदिश जगदीश कीर बी दोनों उसके पीछे ही जा रहे थे तो तो उन्होंने अचानक आवाज सुनी और दौड़ पड़े और अपनी जान पर खेलकर उसको बीच बचाव किया वह छुड़वाया फिर मुकेश ने 108 पर सूचना दी वह मौके पर एम्बुलेंस पहुंची व वन विभाग को भी तुरंत सूचना दी वहां के हरदा रेंज के अधिकारी जगदीश जी मकवाना रावतपुरा के उपसरपंच जगदीश जी की वह गांव के नागरिक सब इकट्ठे हो गए उसके बाद राधेश्याम शाम को गंभीर हालत में मनासा सरकारी हॉस्पिटल में लाया गया वहां से डॉक्टर ने नीमच हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया नीमच हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने करीबन 130 टांके लिए और उपचार चालू कर दिया