स्थानीय डाक बंगले पर पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा नेताओं और पत्रकारों के बीच वार्ता ऊंचे स्वर में होने लगी तब दोनो पक्षो को समझाते हुए भाजपा नेता और जनपद अध्यक्ष जगदीश गुर्जर के बोल बिगड़ गए उन्होंने अप शब्द का प्रयोग करते हुए कह दिया कुत्तो की तरह मत भोको, शब्दो को लेकर पत्रकारों में जनपद अध्यक्ष जगदीश गुर्जर के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है । तात्कालिक समय मुद्दा मेडिकल कॉलेज का होने और दोपहर में सर्व समाज की ओर से ज्ञापन सौपे जाने के चलते पत्रकारों ने धैर्य रखा पश्चात जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर के नेतृत्व में निर्णय लिया कि पहले एक सूचना पत्र भाजपा जिला अध्यक्ष को सौंपा जाएगा जिसमें चेतावनी दी जाएगी की जगदीश गुर्जर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे । यदि भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा अपने पार्टी के पदाधिकारी को इस हेतु समझा नहीं गया और जगदीश गुर्जर ने माफी नहीं मांगी तो पत्रकार गण अनिश्चित काल के लिए भाजपा के सभी समाचारों और कवरेज को रोक देंगें ।