नीमच। पांच अगस्त को नीमच और मदंसौर में सीएम शिवराजसिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा निकली। यात्रा का जगह—जगह स्वागत हुआ। कई जगह पर आम सभा हुई। सीएम ने सरकार की योजनाएं गिनाई वहीं कांग्रेस पर निशाना साधा। सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा को जवाब देने के लिए कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है। कांग्रेस भाजपा सरकार की नाकामियों को आम जन को बताऐगी। दस और ग्यारह अगस्त को नीमच और मंदसौर जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आम सभा को संबोधित करेंगे। 10 अगस्त को पौने दो बजे जावद, मनासा में शाम चार बजे, पिपलियामंडी के पास बरखेडा पंथ में साढे छह बजे आम सभा को संबोधित करेंगे। वे साढे नौ बजे श्री पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और रात्रि विश्राम मंदसौर में ही करेंगे। 11 अगस्त को सुबह दस बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। बडवन में किसान आंदोलन में मारे गए किसान घनश्याम धाकड के घर पहुंचेगे। दोपहर एक बजे जावरा में सभा को संबोधित करेंगे। सोमवार को श्री सिंधिया के कार्यक्रम को लेकर गांधी भवन में बैठक हुई और जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत कांठेड ने आम सभा को सफल बनाने के लिए सभी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को जोर—शोर से तैयारियां किए जाने के निर्देश दिए।