नारायण सोमानी@जावद / नीमच जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव सर्वेक्षण 2019 को लेकर जिला आरटीओ अधिकारी विक्रमसिंह राठौर द्धारा पुरे नीमच जिला में वाहन अधिग्रहण चल रहा हे सहायक ग्रेड 2 के मधुकर सिसोदिया ने जानकारी में बताया हे की वाहन अधिग्रहण का कार्य लगभग 10 दिनो से चल रहा हे मंगलवार को जावद, सिंगोली, डिकैन, रतनगढ, सरवानिया महाराज, मोरवन आदी क्षेत्रो में वाहन अधिग्रहण का कार्य चल रहा हे वाहन अधिग्रहण के वक्त सहायक ग्रेड 2 के मधुकर सिसोदिया, सुमित चौहान, प्रकाश श्रीवास्तव आदी उपस्थित थे