महादेव जी को किया जलमग्न, असामाजिक तत्वो ने अस्थाई ईटे की दिवाल तोडी
संदीप बाफना@जावद। चारो ओर बरसात की कामना को लेकर कावड यात्रा, श्री घास बावजी, पैदल यात्रा, नीमच दरवाजा से इदगाह तक शहर काजी साहब की उपस्थिति में मुस्लिम समाज पैदल चलकर अच्छी बरसात की कामना, मंदिरो में भजन किर्तन, महिलाओ द्धारा रात्रि जागरण एवं आदी जतन चल रहे है। साथ ही नगर का सबसे अतिप्राचिन मंदिर जो बैंगनपुरा में श्री पंचमुखी बजरंग व्यायाम शाला पंचदेवरा मे स्थापित महादेव मंदिर पर शिवलिंग को क्षेत्र में अच्छी बरसात एवं खुशहाली की कामना को लेकर विधि विधान से जलमग्न किया था। लेकिन किसी असामाजिक तत्वो ने अस्थाई दिवाल को तोडकर जल बाहर निकाल दिया जिससे शिव भक्तो में रोष व्याप्त है। कावड संघ अध्यक्ष नारायण सोमानी ने फोन लगाकर जावद थाना प्रभारी कन्हैयालाल दांगी को अवगत कराया जिससे मौके पर रात्रि के समय मंदिर परिसर में आकर थाना प्रभारी ने मौका मुकायना किया। रविवार को दोपहर मे कावड संघ अध्यक्ष संदीप बाफना व्यवस्थापक कन्हैयालाल वीरवाल की उपस्थिति में शिव भक्तो ने नीमच एसपी राकेश सगर, एडीशनल एसपी राजीव कुमार मिश्रा को फोन पर एवं जावद एसडीएम एम.एल. मौरे, जावद थाना प्रभारी कन्हैयालाल दांगी को अलग अलग आवेदन देकर अवगत कराया है। आवेदन में यह बताया गया है की श्री पंचमुखी पंच देवरा जो बैंगनपुरा में स्थित है । क्षेत्र में अच्छी बरसात की कामना को लेकर श्री महादेव जी को अस्थाई ईटे लगाकर ढोल ढमाको के साथ जलमग्न किया। जिससे क्षेत्र में अच्छी बरसात भी प्रारम्भ हुई है। लेकिन जो प्रयाप्त वर्षा होनी चाहिए वह भी चक नही हुई। लेकिन किसी असामाजिक तत्वो ने शनिवार को सायंकाल में ईटो की दिवाल गीराकर साईड में रख दी। हमें बदनाम करने के उद्धेश से मंदिर परिसर पर गृभ गृह के अंदर ईटो से बचा गारा व मिट्टी से गदंगी कर दी। हम सभी अखाडा परिसर व मंदिर पर गए तो वहाँ देखा तो मंदिर पर अस्थाई ईटो की दिवाल नही थी। ओर सभी भक्तो ने मिलकर मंदिर परिसर जहाँ गदंगी थी उसकी साफ सफाई की। अत: श्रीमान से निवेदन है की जिस किसी भी असामाजिक तत्व की यह कासतानी है उसे गिरफ्तार करके कार्यवाही करे ताकी एसी अप्रिय घटना मंदिर परिसर में दौबारा ना करे। इस अवसर पर श्री पंचमुखी बजरंग व्यायाम शाला के प्रमुख व कावड संघ सचिव नारायण सोमानी, व्यवस्थापक कन्हैयालाल वीरवाल जैन, युवा पत्रकार नोशाद अली आदी उपस्थित थे ।