जावद :: श्रावण माह के कल तीसरे सोमवार को जावद प्रेस क्लब के अध्यक्ष जगदीश न्याति की उपस्थिति मे बस स्टैण्ड स्थित श्री बटकेश्वर महादेव मंदिर पर विराजित भोलेनाथ की विधि विधान से मंत्रोच्चार से पुजा अर्चना कर महाआरती की
भगवान भोलेनाथ का चांदी का सिंहासन व भगवान भोलेनाथ पर श्री तिरुपति बालाजी के रुप मे मनोहारी श्रृंगार दर्शाया गया पास मे श्री गणपति मंदिर पर भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला की विधुत चलित झाँकी भी आकर्षण का केंद्र रही
महाआरती मे जावद प्रेस क्लब अध्यक्ष जगदीश न्याति , उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, प्रवक्ता नारायण सोमानी, कोषाध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव, पंकज प्रजापत एवम नीमच जिला प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष विकास ओझा, सहसचिव दिलीप सखलेचा व कार्यकारणी सदस्य दिपेश जोशी आदी पत्रकारगण व मंदिर समिती के सुधीर अग्रवाल, पुरुषोत्तम सोनी, कन्हैयालाल सुथार, केलाश सोनी, शिव बसीवाल ,नारायण काबरा, कोमल भटेवरा, मनोज बाफना आदी समाजजन, वरिष्ठजन, युवाजन महिला पुरुष उपस्थित थे