जावद। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं देश के पुर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी जी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि होने पर शुक्रवार को बस स्टेण्ड स्थित श्री गणपति मंदिर के पास काम्पलेक्स में भाजपा नेता नारायण सोमानी के नेतृत्व में माला पहनाकर, दीपक लगाकर मोमबत्ती जलाकर पुण्यतिथि मनाई गई। भाजपा नेता नारायण सोमानी ने कहाँ की अटल जी देश के नही पुरे विश्व के प्रख्यात नेता थे। अटल जी ने भारत का नाम पुरे विश्व में प्रसिद्घ किया। अटल जी के कारण ही आज देश में भाजपा की सरकार काबिज है। हर गाँव गाँव शहर शहर में प्रधानमंत्री सडक योजना के माध्यम से सभी एक दुसरे के साथ जुडे यह अटल जी की ही देन। रुपेश जोशी एवं साथ ही कई युवाओ ने अपने विचार रखे। इस मौके पर भाजपा नेता नारायण सोमानी, श्रमजीवी पत्रकार संघ जावद तहसील सहसचीव रुपेश जोशी, श्याम सेन, प्रदीप राठौर, रियासत हुसैन मेवाफरोस, हुसैन भाई बोहरा, दिलीप पांडे, मोहम्मद खॉन, जगन्नाथ भेरावत, सुनिल माली, सुरेश धनगर, आशीष शर्मा, शुभम् संघवी मोबाईल आदी युवाजन उपस्थित थे। सभी ने 2 मिनिट का मौन रखकर सच्ची श्रंद्धांजलि अर्पित की गई। अटल जी अमर रहे अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगाए।