जावद। समन्दर पटेल मित्र मंडल द्वारा जन्माष्टमी के पावन पर्व पर दिनांक 3 सितम्बर 2018 कोह रात्रि 8 बजे से बस स्टैंड जावद पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था ।
जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजित कांठेड़, समाजसेवी ज्ञान चंद गोयल, सतीश नागला,राजेन्द्र कुमार राठी,डॉ के के सिंह सांखला ,पत्रकार अशोक पाटनी, पिंटू जोशी,दीपेश जोशी, शांतिलाल झाडोतिया,शौकीन नेता , शौकीन पटेल,, आदि उपस्तिथ थे । उपस्तिथ मुख्य अतिथियो का समन्दर पटेल ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया । प्रतियोगिता में निर्णायक एडवोकेट धीरज जोशी थे।
प्रतियोगिता में करीब 125 से अधिक युवकों ने भाग लिया । बड़ी संख्या में महिलाएं भी मटकी फोड़ स्पर्धा देखने पहुंची।
इस प्रतियोगिता में 10 से 20 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्रतीक कुमावत 21 सो रुपए ,द्वितीय पुरस्कार आदिल मंसूरी 11 सो रुपए ,तृतीय सुनील गाड़ी लोहार 751 रुपए, सांत्वना पुरस्कार रोहित गाड़ी लोहार 200,. पीयूष मालवीय 200, का इनाम दिया गया ।
इसी प्रकार 20 वर्ष के ऊपर आयु वाले वर्ग में प्रथम पुरस्कार राहुल धाकड़ 2100, द्वितीय पुरस्कार भंवरलाल नागौरी 1100 ,तृतीय पुरस्कार भूरालाल 751 ,एवं सांत्वना पुरस्कार कुँवर पाल सिंह ₹200 प्रदान किए गए इसी तरह शांतिलाल झाडोतिया की ओर से ₹1000 भी पुरस्कार दिए गए।
इस अवसर , जीतू बना,प्रितेश भट्ट , पार्षद महेश ईनाणी,भीमराज राठौर(पार्षद), कमलेश पंचोली( पार्षद) रूपेश जैन चांदमल मेघवाल ,महेश धाकड़ मोहित पटेल सहित नगर की गणमान्य जनता जिसमे सेकड़ो महिला , पुरुष व युवा वर्ग उपस्तिथ थे ।
कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट मधुसूदन गेहलोत ने किया , तथा आभार समन्दर पटेल ने माना ।