नीमच, नीमच जिला काग्रेस के प्रवक्ता रहे तथा पूर्व पाषर्द प्रतिनिधि काग्रेस के उत्कृष्ट वक्ता पवन अग्रवाल कि कल शाम उनके नविन निर्माणाधीन मकान में करंट लगने से दुखद निधन हो गया है। दुखद निधन के समाचार से काग्रेस परिवार तथा अग्रवाल समाज में यह अत्यंत दिल दहलाने देने वाली घटना है।
तत्काल उन्हें चोरड़ीया अस्पताल ले जाया गया ड़ाक्टर ने उन्हें मतृ घोषित कर दिया । पवन भाई के इस दुखद निधन से पुरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई । पवन भाई के दुखद निधन पर जिला काग्रेस के अध्यक्ष अजित काठेड़ ने गहरा दुख व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि कि हमने काग्रेस का एक जावाजं साथी खो दिया है । यह दुखद घटना काग्रेस परिवार तथा अग्रवाल समाज को झकझोर दैनै वाली घटना है । एसे जावाजं साथी कि पूर्ति होना संभव नहीं है ।