मंदसौर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही जिला सहकारी बैंक के संचालक मंडल पर गाज गिरी और संचालक मंडल बंद कर दिया सहकारिता आयुक्त उज्जैन संभाग से मिली जानकारी के अनुसार संचालक मंडल के स्थान पर प्रशासक के रूप में उपायुक्त पाटणकर को नियुक्त किया गया है जानकारी के अनुसार उपायुक्त श्री के पाटणकर ने प्रशासक का पदभार ग्रहण कर लिया है लाखों की 30 सितंबर 2014 को बैंक में संचालन मंडल का गठन किया गया था जिसके अध्यक्ष भाजपा नेता मदनलाल राठौर थे मदनलाल राठौर को अब पद मुक्त कर दिया गया है मंदसौर जिला सहकारी बैंक वाह नीमच की शाखाएं समितियां कार्य करती रहेगी