मंदसौर जिले के शामगढ रेल्वे पुलिस को एक दिन पहले एक सफलता हाथ लगी शामगढ रेल्वे जी आर पी पुलिस द्वारा लोक सभा के चुनाव को देखते हुवे अति पुलिस महानिदेशक श्रीमती अरूणा मोहन राव भोपाल एंव पुलिस अधीक्षक इन्दौर के निर्देश पर रेलवे जी आर पी पुलिस द्वारा पेसेन्जर ट्रेनों की बोगीयो मे गहन जांच की जा रही है इसी दौरान शामगढ जी आर पी पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली की आरोपी बग्घा पिता सलीम खाँ निवासी रामपुरा मोहल्ला थाना सिटी जगराऊ जिला लुधीयाना पंजाब को ट्रेन में डोडाचुरा की तस्करी करते हुवे रंगेहाथो पकडा ये आरोपी सुवासरा से तस्करी का माल डोडाचुरा बेग में 31किलो ग्राम भरकर ले जा रहा था जिसकी किमत 46000 रुपये के करीब है ये आरोपी सुवासरा से बस से लेकर शामगढ स्टेशन से जाने वाला था हमने एक आरोपी को रंगेहाथो और आरोपी फरार है आरोपी के खिलाफ अपराध क्र 15/19 धारा 8/15 एन डी पी एस एक्ट लगाई गई